सन्त निरंकारी मिशन शाखा- प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, हल्दीघाटी मार्ग, प्रताप नगर में रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें मिशन के अनुयायियों के साथ- साथ स्थानीय रक्तदाता मानवता के लिए रक्तदान किया।
ब्रांच मुखी के.के. जोशी के अनुसार शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगाया गया। शिविर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग और सवाई मानसिंह ब्लड बैंक, ट्रोमा ब्लड बैंक, जयपुरिया हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, महात्मा गांधी ब्लड बैंक व जन कल्याण ब्लड बैंक की टीमों द्वारा लगभग 1100 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में अतिथि माननीय सांसद रामचरण बोहरा, स्थानीय पार्षद महेंद्र शर्मा वार्ड नंबर 102, विनोद शर्मा पार्षद वार्ड नंबर - 115, राजेंद्र पटेल अध्यक्ष, सेक्टर-8, व्यापार मंडल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति सराहनीय रही ।
शिविर में निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज सुनील बाली जोन -20 B, स्थानीय ब्रांच के मुखी के. के. जोशी, क्षेत्रीय सेवादल संचालक मनोज खंगार, स्थानीय सेवादल संचालक एम. एल. वर्मा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रक्तदाता नवयुवकों का धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ