जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ जोधपुर कोर्ट में मानहानि का परिवाद दर्ज हुआ। अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 1 में परिवाद दायर किया गया है।
इस पर सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी। परिवाद कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष और एडवोकेट दिनेश जोशी ने दर्ज करवाया है।
एडवोकेट दिनेश जोशी का कहना है- राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई। इस पर जोधपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से राहुल गांधी की 7 सिर वाली रावण के रूप में एक पोस्ट 5 अक्टूबर को अपलोड की थी।
इसके खिलाफ जोधपुर में महानगर मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 1 में मुकदमा पेश किया है। जस्टिस रमेश कुमार ने 11 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख दी है।
इधर, जेपी नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने 10 अक्टूबर को जोधपुर आ रहे हैं। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष व एडवोकेट जोशी ने कहा कि बीजेपी की पोस्ट से कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता की छवि खराब करने का प्रयास किया गया है।
0 टिप्पणियाँ