दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में रविवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक होगी। इसमें मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री महेश जोशी व धर्मेंद्र राठौड़ के नामों पर पहली बार ऑफिशियल चर्चा होगी। जोशी शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुके थे। उन्होंने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद गुजरात भवन में ठहरे। देर शाम धर्मेंद्र राठौड़ सीएम अशोक गहलोत के साथ दिल्ली पहुंचे।
उन्होंने कहा, अजमेर उत्तर से टिकट की दावेदारी है। तीन-चार दिन पहले अजय माकन और केसी वेणुगोपाल से चर्चा हुई है। माकन से अच्छे रिश्ते रहे हैं। बीच में जो भी कुछ हुआ, लेकिन अब उन्होंने कोई नाराजगी नहीं जताई। वहीं, जोशी ने कहा कि आज मेरी किसी नेता से मुलाकात नहीं हुई। उधर, सीईसी की सोमवार की बैठक में 94 नाम पर चर्चा होनी है।
0 टिप्पणियाँ