जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान में होम डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार रात एक आदेश जारी कर 6 RPS के ट्रांसफर किए गए। SOG के 2 एडिशनल एसपी को बदलने के साथ ही 3 ऑफिसर के तबादले निरस्त किए गए हैं।

इन अधिकारियों के किए तबादले-

नामवर्तमान पदनया पद
1.लोकेन्द्र दादरवालअति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुरअति. पुलिस अधीक्षक, उदयपुर शहर
2.हरफूल सिंहअति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुरकमाण्डेंट, आरपीटीसी, जोधपुर
3.भवानी शंकरअति. पुलिस अधीक्षक, एसीबी झालावाड़अति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुर
4.देवेन्द्र कुमार शर्मा

अति. पुलिस उपायुक्त, अभय कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर, जयपुर

अति. पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (सीबी) जयपुर
5.विपिन कुमार शर्मापदस्थान आदेशों की प्रतीक्षा मेंअति. पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) जयपुर आयुक्तालय
6.मोहेश चौधरीडिप्टी कमाण्डेन्ट, एसडीआरएफ, जयपुरअति. पुलिस अधीक्षक, एसओजी जयपुर

इन अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश किए निरस्त-:

1.भरतराजअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व सीआईडी (सीबी) जयपुरअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) बीकानेर रेंज
2.गोवर्धन लाल सौंकरियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सीबी) जयपुर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर ग्रामीण भरतपुर

3.

समीर कुमार दुबेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आवासन एवं भवन) पुलिस मुख्यालय जयपुरअति. पुलिस अधीक्षक हाईवे यातायात जयपुर ग्रामीण
अति. पुलिस अधीक्षक, हाईवे यातायात, जयपुर ग्रामीणअति. पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) जयपुर आयुक्तालय