जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) से पदोन्नत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। गहलोत ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करें। इस अवसर पर आईपीएस कृष्ण चंद, लक्ष्मण दास, राजेश कुमार यादव, हनुमान प्रसाद मीणा, राजेश कुमार कांवट, नरेन्द्र सिंह मीणा, रमेश मौर्य तथा राजेंद्र कुमार मीणा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ