राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य राहुल महाराज आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए । बैठक के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की । प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुवे कहा कि अशोक गहलोत के प्रथम कार्यकाल में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया। उसके उपरान्त से ही आयोग निरन्तर इस सफाई कार्य में लगे सफाई कार्मिकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप आयोग सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मानकर उन्हें भी आरजीएचएस का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास कर रहा है जिसमें आयोग काफी हद तक सफल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के नगर निकायों में जिन सफाई कर्मचारियों को आरजीएचएस का किसी भी कारणवश लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें इसका लाभ मिलने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या और कमी को दूर किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के माध्यम से लगी सफाई कर्मचारी का भुगतान समय पर हो और उनका पीएफ व एसआई कटे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैंप लगा रही है। ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों को महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से सरकार की 10 योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है ।
0 टिप्पणियाँ