सवाई माधोपुर- हेमेंद्र शर्मा
राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को आज गंगापुरसिटी में पुलिस ने उसे वक्त हिरासत में ले लिया ,जब वे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा में जाने का प्रयास कर रहे थे । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आज गंगापुर सिटी पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा में जाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी मीणा को गंगापुरसिटी के फवारा चौक पर रोक दिया । पुलिस द्वारा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के काफिले को रोकने को लेकर डॉक्टर किरोडी लाल मीणा आक्रोशित हो गए । इस दौरान उनले समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई और उन्होंने सीएम की जनसभा में ज्ञापन देने के लिए जाने का प्रयास किया । मजबूरन पुलिस को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को हिरासत में लेना पड़ा । साथ ही उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का कहना है कि वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जनसभा के दौरान ज्ञापन देना चाहते थे । लेकिन पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पाँचना बांध का पानी खोलने ,भाजपा की परिवर्तन यात्रा को रोके जाने को लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व विगत दोनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के गंगापुर सिटी दौरे के दौरान गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा व उनके समर्थकों द्वारा दिखाए गए काले झंडे को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करना चाहते थे । लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री को ज्ञापन नहीं देने दिया और फंवारा चौक पर ही रोक दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस जबरन उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ बिठाकर ले गई । साथी ही उनके सैकड़ो कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने के लिए भरकर प्रयास किया । लेकिन पुलिस ने डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को किसी भी कीमत पर आगे नहीं बढ़ने दिया और हिरासत में ले लिया।
0 टिप्पणियाँ