जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर आएंगे। । इस दौरान वे ये यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार रात दस बजे जोधपुर आएंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। सोमवार को वे दोपहर सवा बारह बजे राजस्थान हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग स्थित महाधिवक्ता कार्यालय भवन के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे।
इसके बाद दोपहर ढाई से शाम चार बजे तक उनका रिजर्व टाइम है। शाम चार बजे वे राजकीय उम्मेद स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी न ओलम्पिक खेल अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ करेंगे। साथ ही लाभार्थी उत्सव में इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना के लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण व मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
शाम छह बजे सुरपुरा एम्यूजमेन्ट पार्क का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज मगरा पूंजला में श्रीमती लीला देवी टाक की मूर्ति का अनावरण एवं हॉल का लोकार्पण, शाम सात बजे आरटीओ आरओबी व रात आठ बजे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर का लोकार्पण करेंगे। रात दस बजे वे जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ