हनुमानगढ- विश्वास कुमार
भारतीय जनता पार्टी की हनुमानगढ़ जिले में चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान शहीद मेजर विकास भाम्भू के पिता भागीरथ भाम्भू रामपुरा जो संगरीया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी रखते हैं ने आज सुबह डा सतीश पूनिया से मुलाकात कर शहीद मेजर के चित्र का मोमेन्टो भेंट किया व शहीद की जीवनी ओर शहादत के उपरांत क्षेत्र में देश व समाज के प्रति समर्पित होकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में डा सतीश पूनिया को अवगत करवाया । इस दौरान उनके साथ संगरीया विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में मौजीज व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ