हनुमानगढ - विश्वास कुमार
रैली फूड ग्रेन धर्मशाला टाउन से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो छोड़ो छोड़ो नफरत छोड़ो के गूंजायमान नारों के साथ हिसारिया मार्केट पर संपन्न हुई रैली को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि हमारे राहुल गांधी जी ने लगभग 14081 किलोमीटर की पैदल भारत यात्रा कर नफरत छोड़ने आपसी भाईचारा रहने का संदेश देकर यह यात्रा शुरू की थी जो 12 राज्यों दो केंद्र शासित प्रदेश 75 जिलों व 36 लोकसभाओं क्षेत्र की 136 दिन की यात्रा कर आज तक के इतिहास की सबसे लंबी यात्रा की थी
देश में कमर तोड़ महंगाई बेरोजगारी आपसी भाईचारा की विभाजनकारी नीति राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली ताकतों से जिस तरह से देश ऐसे सुरक्षित महसूस कर रहा था उसका सामना करने का जज्बा राहुल गांधी जी ने जनता के बीच में जाकर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी और लोगों में एक विश्वास कायम किया कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो इन सभी मुद्दों को जनता के हित में फैसला लेती है लोकसभा चुनाव प्रभारी नौशाद सोलंकी जी ने कहां की हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी ने आज ही के दिन भारत जोड़ो यात्रा आरंभ की थी जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलते हुए आपसी भाईचारे का संदेश देकर मतभेद भुलाने व भाईचारा को बढ़ावा देने का हवन किया गया देश में जिस तरह से सांप्रदायिकता का माहौल बना हुआ है उसको खत्म करने के लिए यह यात्रा की गई थी प्रभारी महामंत्री फूल सिंह ओला राहुल गांधी को जननायक नेता बताते हुए कहा कि हमारे देश ने कांग्रेस पार्टी ने कैसा नेता दिया जो हर वर्ग को साथ लेकर सांप्रदायिक त्यौहार बनाने का जजमा जिसमें हो राहुल गांधी है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर राहुल गांधी जी ने दिखा दिया की पूरा भारत हर संप्रदाय का सम्मान करता है यहां सब लोग मिलजुल कर रहते हैं जब सिकंदर में भाजपा सरकार आई है तब से देश का माहौल बिगड़ा हुआ है जिसको सुधारने के लिए राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की थी इस अवसर पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल भरत राम मेघवाल पूर्व सांसद शंकर पन्नूप्रदेश सचिव मनीष मकासर
संजय मेघवाल चौधरी
पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चोधरी
अध्यक्ष अमर सिंह पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिनेंद्र जैन संदीप सिंह , हरनेकसिंह टीबी रावतसर के देवी लाल मटोरिया पूर्व देहात
अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंद्र पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज सैनी पूर्व विधायक डाक्टर परम नवदीप रामेश्वर चांवरिया इक्रामुदिन अश्वनी पारीक हेमराज शर्मा हरप्रीत सिंह ढिल्लों महिला ब्लॉक अध्यक्ष नवनीत कौर अरमान बानो संजय आर्य इश्याक चायनान
पार्षद निरंजन नायक पार्षद विजेंद्र सिंह मदन बागला दिनेश स्वामी ओबीसी विभाग अध्यक्ष मनमोहन सोनी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल योगेश चंद्र देवीलाल संजय आर्य रोहित जावा यादवेंद्र शर्मा अजय कुमार वर्मा सहित सैकड़ो कांग्रेस चुनाव ने रैली में भाग लिया
0 टिप्पणियाँ