जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
चन्द्र प्रभु दि जैन मन्दिर शांतिनगर के महिला मन्डल ने उत्तम त्याग दिवस पर प्रसिद्ध जैन पौराणिक कथा महासति चन्दनबाला का सशक्त मंचन किया गया
महिला मंडल की अध्यक्ष अरुण छाबड़ा ने बताया कि महासती चन्दन बाला अनेक कष्ट सहन करती रही, जिसकी हाथो मे हथकडी व बेडिया जकडे होते हये भी भगवान महावीर का आहार हुआ, बाद मे वे भगवान महावीर की प्रमुख शिष्या बनी l
नाटक में पूजा सेठी, साक्षी जैन, अंजलि जैन, नीतू जैन, सोनल जैन, करिश्मा, सुरभि ने मुख्य पात्र निभाते हुए नाटक को ऊंचाइयां दी lउन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी lइनके अलावा नेहा काला, नेहा जैन, सिद्धि ,सोनल, सुमन, सुरभि ने अपने अभिनय के साथ न्याय किया है
नाटक का निर्दशन अनिल मारवाडी व मनोज स्वामी और सहायक निदेशक रेणु रही व प्रकाश व्यवस्था राजेंद्र शर्मा राजू ने किया
0 टिप्पणियाँ