सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज पांचाल लोहाकार समाज के लोगो ने पांचाल महासभा राजस्थान प्रदेश सवाई माधोपुर के बैनर तले कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया और पांचाल लोहाकार कौशल विकास बोर्ड गठन करने एंव पांचाल समाज को विशेष पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 6 फीसदी आरक्षण में शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से पंचाल समाज के लोगों ने बताया कि पांचाल समाज आदि अनादि काल से लोहा गलाकर औजार बनाने का काम करता आया है । राजस्थान में पांचाल समाज के मतदाताओं की संख्या लगभग 75 लाख है ।पंचाल समाज के लोग शहरों के साथ-साथ छोटे गांवो व कस्बों एंव ढाणी में निवास करते हैं। पांचाल समाज शैक्षणिक ,सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से अत्यंत पिछड़ा हुआ है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पांचाल समाज के लिए पांचाल लोहाकर कौशल विकास बोर्ड का गठन करना चाहिए । साथ ही पांचाल समाज को विशेष पिछड़ा वर्ग के 6% आरक्षण कोटे में शामिल करना चाहिए । ताकि पांचाल समाज भी शैक्षणिक ,सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से प्रबल होकर अन्य समाजों की तरह ही दौड़ में शामिल हो सके।
0 टिप्पणियाँ