जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पूर्व क़ानून व न्याय मंत्री राजस्थान सरकार शशिदत्ता का काशी के पौराणिक हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। सद्गुरू श्री रितेश्वर जी महाराज के निरदेशन में वाराणसी सामना घाट आश्रम पर विधिपूर्वक संस्कार प्रक्रिया प्रारंभ हुआ और रथ सायं हरिश्चंद्र घाट पर पहुँचा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ। बनारस पुलिस कमिश्नर मुत्था अशोक जैन,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर चेन्नपा व स्थानीय पुलिस ने विशेष सहयोग दिया। परिवार जन में सुपुत्री मुकुल चौधरी,शेफाली सिंह,बेटा वरुण दत्त,दामाद पंकज चौधरी,अमित सिंह,सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सहित अनेक गणमान्य शरीक हुए।
0 टिप्पणियाँ