सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।
गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर मामले में सीकर पुलिस ने आरोपी श्रवण और कमल डेलू को अजमेर जेल से 5 दिन के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपी और हथियारों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ करेगी।
गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर की चार्जशीट के मुताबिक रोहित गोदारा और अमरजीत बिश्नोई के कहने पर कमल डेलू, श्रवण और अशोक ने राजू ठेहट को छोटे हथियारों से करने के लिए बीकानेर में बिश्नोई धर्मशाला के बाहर बैठकर प्लानिंग की थी। इसके बाद विजयपाल, सुधा कंवर और धनराज को भी शामिल किया गया। फिर प्लानिंग के तहत कमल और श्रवण ने दो पिस्टल और 250 कारतूस मनीष बच्चिया और विक्रम बामरडा तक पहुंचाए थे।
कमल डेलू और श्रवण राजू ठेहट मर्डर के बाद अपने साथी विजयपाल के साथ फरार हो गए थे। जिन्हें बाद में बीकानेर पुलिस ने नासिक में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि राजू ठेहट मर्डर मामले में अब तक पुलिस दो दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में मास्टरमाइंड आनंदपाल की बेटी चीनू, रोहित गोदारा, सुभाष बराल जैसे आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।
0 टिप्पणियाँ