जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर टिकटों की पहली सूची अब किसी भी समय आ सकती है। माना जा रहा है कि एमपी में टिकट देने का प्रयोग जिस तरह से बीजेपी ने किया है। ठीक वो ही प्रयोग अब राजस्थान में देखने को मिल सकता है। यहां पर भी केंद्रीय मंत्रियों या सांसदों को पार्टी टिकट दे सकती है। हालांकि इन्हें टिकट उन सीटों पर संभव है जहां पर बीजेपी लगातार चुनाव हार रही है या सर्वे में हार का खतरा है। इस तरह की डी केटेगरी की 19 सीटें है।
बड़े चेहरों को जल्द टिकट दे मैदान में उतारेगी
बड़े चेहरों को टिकट देकर बीजेपी जल्द मैदान में भेज सकती है। इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, वासुदेव देवनानी समेत कई नाम शामिल है।
गठबंधन में सीट छोड़ने की चर्चा
बीजेपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की तरफ भी जा सकती है। इसके तहत शिवसेना को राजस्थान में कुछ सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिल सकती है। इसके अलावा दांतारामगढ़ से जेजेपी को भी एक सीट मिलने की चर्चा है।
0 टिप्पणियाँ