सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से विगत शाम बाघिन टी-79 के शावक को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर भेज दिया गया । शावक पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। रणथंभौर के उपवन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक प्रथम मोहित गुप्ता ने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक की स्वीकृति एवं मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एवं क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना के निर्देशानुसार बाघिन टी-79 के शावक को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की टीम द्वारा 8 दिन की मशक्कत के बाद शावक के स्वास्थ्य में सुधार पाया गया। शावक अभी स्वस्थ है। गौरतलब है कि रणथंभौर की बाघिन टी 79 करीब एक माह से लापता है ,बाघिन के लापता होने के बाद बाघिन से बिछुड़ने से बाघिन के दो शावकों की मौत हो गई । वही एक शावक का स्वास्थ्य बिगड़ गया । जिसका रणथंभौर के पशु चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया गया , शावक का स्वास्थ्य ठीक होने पर विगत शाम उसे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर भेजा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ