हनुमानगढ- विश्वास कुमार
पीलीबंगा- बाल कल्याण समिति चैयरमैन जितेन्द्र गोयल द्वारा बाल श्रम व भिक्षावृति पर प्रभावी रोकथाम के लिए पीलीबंगा शहर के मुख्य बाजार मे होटलो ,ढाबो व कैफो को निरक्षण कर इनके संचालको को बालश्रम नही करवाने के लिए पाबंद किया तथा बाजार मे गाड़ी से जगह जगह मुनियादी कर बाल श्रम व भिक्षावृति नही करवाने के लिए भी जागरूक किया इस दौरान बाल कल्याण समिति बैंच मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल के साथ पीलीबंगा थाना से पुलिस भी मौजुद रही इस मौके पर गोयल ने बताया कि राज्य सरकार का उदेश्य है कि प्रदेश को बालश्रम व भिक्षावृति से मुक्त करना है इसलिए आपको कही भी कोई बच्चा बालश्रम व भिक्षावृति करता दिखाई दे तो बाल कल्याण समिति को सुचना दे जिससे उस बच्चे का भविष्य सुधारा जा सके उस बच्चे को शिक्षा से जोड़ने को काम बाल कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा । इस मौके पर गोयल के साथ पीलीबंगा थाना से अमन नैण, पंकज कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ