उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

सवीना थाना क्षेत्र में हनी ट्रेप मामले में पुलिस ने सिंगर तारा मीणा और उसके पति देवीलाल उर्फ गेबीलाल के साथी चेतन खराड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर, 6 दिन से रिमांड पर चल रहे पति-पत्नी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। इस मामले में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर किराना व्यापारी मोहनलाल ने आत्महत्या कर ली थी।

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि चेतन सराड़ा के बटुका, फला खारावा कुआ का रहने वाला है। वह डाकन कोटड़ा में था। तभी सूचना मिली और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गेबीलाल का दोस्त है और उसी के कहने पर साथ गया था। इसके बदले उसे पैसे मिलने वाले थे। गेबीलाल ने उसे बताया था कि मोहनलाल से जो भी राशि मिलेगी, उसे वह 3 हिस्सों में बांट लेंगे। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दी थी

माली कॉलोनी निवासी मोहनलाल का शव 26 अगस्त को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की बैंच पर पड़ा मिला था। वे एक दिन पहले अपने घर से लापता हुए थे। राठौड़ों का गुड़ा, सलूंबर हाल सवीना निवासी यूट्यूब सिंगर-डांसर तारा मीणा ने उन्हें जाल में फंसाया था और अश्लील बातें रिकॉर्ड कर 25 लाख रु. मांगे। नहीं देने पर मारपीट की।