सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुस्लिम समाज ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। साथ ही सभी समाज के लोगों से प्रेम मोहब्बत के साथ रहने का आग्रह किया। इस दौरान इल्मे रजा वेलफेयर सोयासटी सवाई माधोपुर में बजरिया स्थित छुगानी होटल के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता लईक अहमद सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगो ने शिरकत की। कार्यक्रम में इल्मे रजा वेलफेयर सोयासटी की ओर स्वागत किया गया । इस दौरान लईक अहमद ने कहा कि मोहम्मद साहब ने जिस प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया है। वह संदेश आज के समय में प्रासंगिक है। मोहम्मद साहब की शिक्षाओं से दुनियाभर में अमन और चैन कायम किया जा सकता है। इस दौरान उलेमाओं और मौलवियों ने मोहम्मद साहब के जीवन के प्रसंग लोगों को सुनाए और उनके प्रेरणा लेने की सीख दी। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ