हनुमानगढ- विश्वास कुमार
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित 8 सांसदों और कई विधायकों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान हुई सभा से पूर्व नितिन गडकरी और अन्य नेताओं ने गोगा जी महाराज के समाधि स्थल पर माथा टेका और इसके बाद आयोजित सभा में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा में नोहर, भादरा और गोगामेड़ी में ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की और साथ ही अन्य कई मांगों को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। नोहर, भादरा और गोगामेड़ी में ओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी पुरानी थी और नितिन गडकरी की घोषणा से नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। इसके अलावा सभा में बोलते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी सरकार ने गोगामेड़ी में गोगा जी का भव्य मंदिर बनाया था मगर 5 साल तक राज्य की कांग्रेस सरकार ने गोगाजी के मंदिर की पूरी तरह अनदेखी की वहीं सभा में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो सनातन धर्म को मिटाने का ख्वाब देखते हैं ऐसे लोग खुद समाप्त हो जाते हैं और इतिहास इसका गवाह है। सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, सांसद निहाल चंद, सुमेधा नंद, राहुल कस्वा, बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई,सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया और 2023 में राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का दावा किया। गोगामेड़ी से शुरू हुई संकल्प परिवर्तन यात्रा राजस्थान के 50 विधानसभा क्षेत्रों में 18 दिनों में 2110 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी और गोगामेड़ी के बाद संकल्प परिवर्तन यात्रा की नोहर, रावतसर और हनुमानगढ़ में सभा हुई और इसके बाद कल जिले के संगरिया में सभा के बाद यात्रा श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश कर जाएगी।
0 टिप्पणियाँ