जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज युवा सितार वादक नरेंद्र कुमार योगी ने एकल सितार वादन कर अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा।
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि सितार के युवा कलाकार नरेन्द योगी ने सुप्रसिद्ध सितार वादक भारत रत्न पंडित रवि शंकर की राग परमेश्वरी के स्वर साधे तो दर्शक् वाह वाह कर उठे l इस के बाद उन्होंने आलाप जोड़ के बाद एकताल की बंदीश मे सुन्दर ताने व लयकारी कर अपने वादन का सुन्दर प्रर्दशन किया। और अंत में तीन ताल मे द्रुत गत मे झाला बजाकर दर्शको की दाद पाई।
नरेंद्र के साथ तबले पर उभरते युवा तबला वादक ज़ेयान हुसैन के तबले के साथ सितार की जुगलबन्दी सुन कर दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में स्वदेश रसोई के निदेशक भूपेंद्र सिंह शेखावत ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी और गुलजार हुसैन, कैमरा और लाइट्स मनोज स्वामी, संगीत सागर गढ़वाल, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू और जिवितेश शर्मा की रही।
0 टिप्पणियाँ