जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजकीय कन्या महाविद्यालय , विद्याधर नगर में, राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट के संयुक्त तत्वावधान में रेडी टू वोट व प्राउड टू बी अ वोटर थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाए। जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है।इस मौक़े पर डॉ. त्रिपाठी ने युवा वोटरों को उन्हें उनका वोटर आईकार्ड बनवाकर वोट देने के लिए उत्साहित किया। इस कार्यशाला में डॉ. सौरभ, स्काउट लीडर डॉ. नीतू व श्री साँवर मल जाट ने भी सहभागिता की।
0 टिप्पणियाँ