सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज स्थानीय समस्याओं सहित विभिन्न सार्वजनिक एंव जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई । ठींगला स्थित एक फार्म हाउस पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी सिंह मीना ने स्थानीय विधायक दानिश अबरार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा एक समुदाय विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए शहर में लटिया नाले पर एलिवेटेड रोड स्वीकृत करवाया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बिजली निगम में इतना भ्रष्टाचार है कि कनेक्शन करवाने से लेकर खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने तक के लिए किसानों को जेब ढीली करनी पडती हैं। गांवों में तो हालात यह है कि दो- दो माह तक निगम कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। भवानी सिंह मीना ने बताया कि इस वर्ष कम बारिश के चलते जिले में किसानों फसलें बर्बाद हो गई । उन्होंने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही किसानों के सभी प्रकार के ऋण, केसीसी, ग्रामीण सहकारिता व पशु ऋण को माफ करने की मांग की है । साथ ही सूखे के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है । भवानी सिंह मीना ने बताया कि कांग्रेस के शासन में सवाई माधोपुर नगर परिषद में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार दी। सत्ता में बैठे नेताजी के संरक्षण में दलालों से लेकर परिषद में बैठे कांग्रेस नेताओं ने जमकर भ्रष्टाचार किया है ।भवानी सिंह मीना ने बताया कि कांग्रेस विधायक की शह पर कब्रिस्तान के नाम पर जमीनों पर धडल्ले से अतिक्रमण हो रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद 10 दिनों में किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कर दिया जाएगा। जबकि हकीकत यह है कि राजस्थान में पिछले चार सालों में बैंकों का कर्जा नहीं चुकाने के कारण करीब 19422 किसानों की जमीनें कुर्क की गई है। भवानी मीना ने कहा कि इस वक्त बिजली के अभाव में खेतों में खडी उडद, मूंग, बाजरा व तिल की फसल की समय पर सिंचाई नहीं होने से फसलें दम तोड चुकी है। जिसे देखकर अन्नदाता किसान खून के आंसू रो रहा है। खास बात यह है कि साढे चार साल तक सीएम ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए जनता को भगवान भरोसे छोडकर पार्टी के मुखियाओं को रिझाने में बिता दिया। अब चुनावी वर्ष में सियासी जमीन खिसकने के डर से प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए मुफ्त में रेवडियां बांटने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया किसानों का दर्द समझते हुए समय पर बिजली उपलब्ध करवाते तो शायद किसान उन्हें दुआएं देते और प्रदेश के किसानों की माली हालत नाजुक नहीं होती। बिजली कटौती के हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं शहरी क्षेत्र में भी दिन हो या रात, कभी भी बिजली गुल हो जाती है। इससे छोटे- मोटे उद्योग भी ठप्प हो गए हैं। भवानी सिंह मीना ने कहा कि सत्ता में आते ही विधायक व उनके कृपा पा़त्र लोगों ने विधानसभा क्षेत्र में खूब दादागिरी की। विधायक के दबाव के चलते पुलिस प्रशासन ने भी पीडित लोगों का साथ नहीं दिया। उल्टा उन्हीं पर झूठे मुकदमें बनाकर बंद कर दिया। इन पूरे साढे चार सालों के दौरान पुलिस प्रशासन से लेकर पूरा सरकारी तंत्र विधायक के खौफ के साए में रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक बलवीर सिंह राजावत, जिला उपाध्यक्ष सतनारायण धाकड़, मीरा सैनी, जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, बजरिया मंडल अध्यक्ष नीलकमल जैन, सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ