आम आदमी पार्टी जिला हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर हनुमानगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।ज्ञापन में बताया गया कि कोरोनाकाल के दौरान सर्वे के नाम पर नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के असली हकदार को हटाकर उनके स्थान पर अपात्र लोगों को जोड़ दिया गया है।वर्ष 2003 की बीपीएल सूची में शामिल परिवार,सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोग,लेबर डिपार्टमेंट के पंजीकृत मजदूर, स्ट्रीट वेंडर,शहरी नरेगा मजदूर आदि वास्तविक श्रेणी के लोगों को जिन्हे पूर्व में खाद्य सुरक्षा का लाभ मिल रहा था उन्हें नगरपरिषद हनुमानगढ़ के कर्मचारियों द्वारा घर बैठ कर फर्जी सर्वे के द्वारा सीलिंग सीमा के नाम पर खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया गया।सरकार द्वारा बार-बार ऐसे लोगों को अपील करने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर आवेदन लिए गए जो तीन साल से आज भी जांच के नाम पर बस्तों में बंद पड़े हैं एक और रसद विभाग और नगरपरिषद के अधिकारी पोर्टल बंद होने का कह कर पीड़ितों को टरका रहे हैं वहीं 3000से 8000 रुपए लेकर चुनिंदा ई मित्र संचालकों द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाए जा रहे हैं ये कैसे हो सकता है कि जो व्यक्ति बीपीएल सूची 2003 के अनुसार बीपीएल है उसे खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है उपखंड अधिकारी,रसद विभाग के अधिकारियों एवं उच्च अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है लोगों के हजारों रुपए नाम जुड़वाने के नाम पर बार -बार आवेदन कर चक्कर लगाने में खर्च हो चुके हैं अनपूर्णा किट वितरण योजना के नाम पर महंगाई से राहत दिलाने वाली गहलोत सरकार इन लोगों को उनका राशन क्यों नहीं दे रही है सरकार सीलिंग सीमा के नाम पर हजारों गरीब परिवारों का निवाला छीन रही है ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े बड़े जमींदारों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा है और सर्वे के नाम पर गरीबों का निवाला छीन लिया गया है सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन पाने वाले लोग पेंशन के पैसों से आटा खरीदे या अन्य सामग्री ये लोगों को समझ नहीं आ रहा है अतः हनुमानगढ़ जिले में खाद्य सुरक्षा योजना घोटाले की जांच करवा कर वास्तविक लोगों को इस योजना में पुनः शामिल किया जावे तथा अपात्र लोगों को इस योजना से हटाया जाए।साथ ही इस प्रकार के भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावे।ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष एड अनिल शर्मा,सुभाष पारीक,लीलाधर भाट,सतपाल भाट,गुरबक्श सिंह,नरपत सिंह,राकेश कुमार,दयानंद झा एवं मदन लाल आदि शामिल थे।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ