यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि पिछले बार की तरह ही इस बार भी विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा युवाओं को टिकट दिए जाएंगे। वह व्यक्ति जो सर्वे में सबसे ज्यादा जीता हुआ हो, पार्टी उसे मौका देगी। जोधपुर के बालेसर में कई कार्यक्रम में शिरकत करने आए श्रीनिवास ने जोधपुर एयरपोर्ट पर कहा कि यह जिताऊ कैंडिडेट के लिए पार्टी के स्तर पर सर्वे कर रही है।
वन नेशन, वन इलेक्शन शिगूफा
केंद्र सरकार की ओर वन नेशन, वन इलेक्शन पर कमेटी बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा को अभी हो रहे विधानसभा चुनाव हारने का डर है, इसीलिए यह शिगूफा लेकर आई है। इससे कुछ होने वाला नहीं है।
राजस्थान में योजनाएं ऐसी कि पहले कहीं नहीं थी
उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया कि यह पहली बार है जब योजनाएं लॉन्च की गई है और इसको लागू भी किया जा रहा है। चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक की सहायता देना देश में अब तक किसी ने यह काम नहीं किया है।
रैली के रूप में स्वागत
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का एयरपोर्ट से लेकर दल्ले खान चक्की चौराहे तक रैली के रूप में स्वागत किया गया। इसके बाद में बालेसर के लिए रवाना हो गए।
0 टिप्पणियाँ