जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
लोकदेवता रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा आने वाले भक्तो के लिए रेलवे ने सुविधा बढ़ा दी है। रामदेवरा मेले में आने वाले भक्तो के लिए श्रीगंगानगर से रामदेवरा तक मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल 13 सितंबर से 26 सितंबर तक श्रीगंगानगर से 18.30 बजे रवाना होकर 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 14.09.23 से 27.09.23 तक रामेदवरा से 04.15 बजे रवाना होकर 13.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इस ट्रेन के रूट में आने वाले स्टेशन केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल दिनांक 17 सितंबर व 22 सितंबर तथा गाडी संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर 18 व 23 सितंबर को अनुरक्षण कार्य के कारण संचालित नहीं होगी।
0 टिप्पणियाँ