झुंझुनू ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस से बर्खास्त पूर्व मंत्री और उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मंत्री बनने का फॉर्मूला बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे तीसरी बार मंत्री बनेंगे। राजनीति में 36 किताबें चलती हैं, 34 बिरादरी का साथ है, जबकि दो में सप्लीमेंट्री है। जाट और माली समाज में मेरी सप्लीमेंट्री आती है।
उन्होंने कहा- इस बार सब ठीक रहा तो सप्लीमेंट्री तोड़ दूंगा। अगर नहीं तोड़ पाया तो में नेता नही। राजेंद्र गुढ़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के सिंगनौर ग्राम पंचायत मझाऊ गांव की सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम बोल रहे थे। गुढ़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
राजेन्द्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के बारे में कहा कि वे जब कृषि मंडी के अध्यक्ष बने थे तब उनके भाई रणवीर सिंह गुढ़ा ने वोट दिया था। उन्होंने कहा कि कब क्या हो जाए ये समझ ही नहीं आता, लेकिन तीसरी बार मंत्री बनूंगा, ऊपर वाला काम बहुत अच्छी तरह आता है, बस नीचे मदद कर दो।
0 टिप्पणियाँ