बारां - हंसपाल यादव 

बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र में विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा विधायक कोष एवं ग्राम पंचायत फतेहपुर द्वारा करवाए गए विकास कार्यो का राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। डेयरी चेयरमेन प्रदीप काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को तेजाजी का चौक फतेहपुर विधायक कोष एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया रहे तथा अध्यक्षता पूर्व विधायक षिवनारायण नागर द्वारा की गई। कार्यक्रम के अति विषिष्ठ अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल रहे। विषिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य कस्तूरीबाई, प्रधान पंचायत समिति बारां मोरपाल सुमन, पंचायत समिति सदस्य सिद्वार्थ नागर एवं सरपंच ग्राम पंचायत फतेहपुर विजयसिंह चौधरी रहे।

मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अम्बेडकर पार्क में विकास कार्य मय स्वागत द्वार का फीता काटकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर अनावरण किया गया। महादेव जी मंदिर परिसर सौन्दर्यकरण, जय माता दी रंगमंच निर्माण कार्य मय इण्टरलोकिंग, इण्टरलोकिंग खरंजा मालियों के श्मषान घाट, तथा ग्राम फतेहपुर में स्थित दोनों श्मषानों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज उत्थान समिति, जय माता दी सेवा समिति फतेहपुर के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बारां के जनप्रतिनिधियों द्वारा कांग्रेस शासन में कई ऐतिहासिक कार्य करवाए गए है। इन कार्यो से आमजन का जीवन सुगम हो सकेगा। मंत्री भाया ने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत सरकार द्वारा आमजन, गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है तथा कई ऐसी योजनाएं है जो राजस्थान प्रदेष के अलावा और कहीं पर देष में लागू नही है। उन्होनें कहा कि किसी के बहकावे में नही आवे तथा विकास कार्य जो कांग्रेस शासन में हुए है उसे ध्यान रखे।

बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाती है तथा उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य करवाए गए है। उनके द्वारा बताया कि राजा-रजवाडों के समय की पार्वती केनाल लिफ्ट परियोजना जो जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी तथा जिसके कारण सिंचाई का कीमती पानी व्यर्थ बर्बाद हो जाता था इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए मंत्री प्रमोद जैन भाया के विषेष प्रयासों से इसे स्वीकृत करवाया गया है जिसका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होकर किसानों को राहत प्रदान की जावेगी।

इस दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व सभापति कैलाश पारस, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सुमन, नवीन सोन, डीसीसी महासचिव हेमलता सोन समेत सैकडों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।