चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
आगामी कुछ महीनो के बाद राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपने रणनीति के अनुसार सत्ता पाने के लिए प्रयास करने लगे हैं इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है जिसमें मेवाड़ क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस परिवर्तन यात्रा की कमान संभाल रहे हैं, यह परिवर्तन यात्रा शनिवार शाम चित्तौड़गढ़ में प्रवेश कर रही है पर आगामी तीन दिनों तक जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से होकर कांग्रेस सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को आम जनता पहुंचने का कार्य करेगी, इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे l
इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस समय भाजपा की ओर से चार परिवर्तन यात्राएं निकाली जा रही है जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने डूंगरपुर से इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की है जिसने शनिवार शाम जिले में प्रवेश किया है और रविवार को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी इसका भव्य स्वागत किया जाएगा चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के शंभूपुरा से एक विशाल वाहन रैली के रूप में चित्तौड़गढ़ के ईनाणी सिटी सेंटर पहुंचेगी जहां पर एक विशाल आम सभा रखी गई है
इसके बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के पदाधिकारी अनिल ईनाणी ने बताया कि ईनाणी सिटी सेंटर पर रविवार को होने वाले जनसभा के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है इस परिवर्तन यात्रा का स्वागत करने के लिए करीब तीन हजार दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन शामिल होंगे
0 टिप्पणियाँ