नीमराना तहसील एवं बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बिचपुरी में शनिवार दोपहर को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ग्रामीणों के द्वारा काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। पुलिस जाप्ता के बीच विधायक के द्वारा उद्घाटन किया गया।
बिचपुरी सरपंच नरसिंह यादव ने बताया कि सांसद बालक नाथ के कोटे के द्वारा गांव में सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। विधायक बलजीत यादव जबरदस्ती आकर रोड पर शिलान्यास की पट्टी लगा गए। ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा मामले को लेकर विधायक को काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
ग्रामीणों का एक बिल्डर के साथ काफी समय से सरकारी जमीन को लेकर गतिरोध जारी है। गतिरोध को लेकर ग्रामीण महिला एवं पुरुष एक रात्रि व एक दिन थाने पर धरना दिया गया था। विधायक उस दौरान ग्रामीणों के बीच मामले की जानकारी लेने के लिए भी नहीं पहुंचे। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था।
मामले को लेकर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से संपर्क करना चाहा तो उनके नंबर से संपर्क नहीं हो पाया।
0 टिप्पणियाँ