श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
जिला परिषद श्रीगंगानगर की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों ने बिजली, पानी सहित अतिक्रमण प्रकरणों की ओर सदन का ध्यान आकर्षित किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद जुनेद ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के वार्षिक प्लान वर्ष 2023-24 का अनुमोदन, राज्य वित्त आयोग छष्ठ्म व 15वें वित्त आयोग के वार्षिक प्लान 2023-24 का अनुमोदन, राजीव गांधी जल संचय योजना का संशोधित वार्षिक प्लान 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली, पानी, निर्माण कार्यो सहित अतिक्रमण प्रकरणों की ओर सदन का ध्यान आकर्षित किया।
जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा ने जिला परिषद सदस्यों की समस्याओं को सुना उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए आश्वासन दिलाया कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निस्तारण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री एवं श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुनर, उपजिला प्रमुख सुदेश मोर, एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा, एएसपी सतनाम सिंह, पंचायत समिति प्रधान, शंकर पन्नू, मंगल सिंह, दुलाराम, सुरेन्द्र पारीक, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ