श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
पंजाबी भाषा अकादमी अध्यक्ष श्री मनिन्द्र सिंह बग्गा द्वारा शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री अंशदीप से शिष्टाचार भेंट की गयी। इस उपरान्त श्री मनिन्द्र सिंह बग्गा ने पंजाबी भाषा अकादमी कार्यालय पहुँच कर पंजाबी भाषा अकादमी के अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण किया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार.प्रसार एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर श्री परमजीत सिंह, जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी, राष्ट्रीय सूचना. विज्ञान केन्द्र द्वारा लर्न पंजाबी एप के बारे में विस्तार से बताया गया एवं इसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की गयी। इसके उपरान्त उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा लर्न पंजाबी एप पोस्टर का विमोचन किया गया।
0 टिप्पणियाँ