हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ सभापति गणेशराज बंसल द्वारा चुनावों के मध्यनजर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां व राजनेता और उनके समर्थक सक्रिय नजर आप रहे है।इसी कड़ी मे हनुमानगढ़ जक्शन के अग्रसेन भवन मे सभापति गणेशराज बंसल द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,कार्यक्रम मे सेंकड़ो की संख्या मे  युवा पहुँचे और सभापति ने आने वाले चुनावों पर चर्चा की और चुनावों मे युवाओं की महत्ता बताई साथ ही सभापति ने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा की अगर नगरपरिषद शहरी क्षेत्र मे 300 करोड़ के विकास कार्य करवा सकती है तो ग्रामीण इलाकों मे आजतक सरकार के प्रतिनिधित्व विकास क्यों नही करवा सके है।सभापति बोले जनता मेरे साथ है तो दोनों पार्टिया टिकट लेकर मेरे पीछे-पीछे घूमेगी।
निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिनवा ने कहा की अभी तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है।
कांग्रेस व बीजेपी के बड़े नेताओं के सम्पर्क मे है सभापति
बता दें कि पिछले काफी समय से सभापति भाजपा और कांग्रेस नेतायों के सम्पर्क मे है और सभापति ने कांग्रेस से हनुमानगढ़ विधानसभा की टिकट के लिए आवेदन व दावेदारी जताई है।हलांकि सभापति टिकट नही मिलने की स्थिति मे निर्दलीय चुनाव लडने की बात भी मीडिया मे कह चुके है।