सीकर के रानोली इलाके के रहने वाले हेमंत ने पश्चिम बंगाल में चल रही 32वीं जी वी मावलंकर शूटिंग (पिस्टल) चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया है। हेमंत ने 50 मीटर पुरुष कैटेगरी में गोल्ड मेडल और जूनियर कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
हेमंत लिढान ने बताया कि उनके पिता रोडवेज बस ड्राइवर है। स्कूलिंग के साथ-साथ हेमंत ने ताइक्वांडो खेलना शुरू कर दिया। लेकिन करीब 2 साल पहले ताइक्वांडो के दौरान उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। फ्रैक्चर भी इतना ज्यादा गंभीर था कि उनके लिए ताइक्वांडो खेल पाना मुश्किल था।
इसके बाद उन्होंने सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित रियलशॉट शूटिंग रेंज में एडमिशन करवाकर शूटिंग करना स्टार्ट किया। रोज करीब चार से 5 घंटे की प्रैक्टिस के बाद उन्होंने अब पश्चिम बंगाल में चल रही चैंपियनशिप में यह मेडल हासिल किए है। शूटिंग रेंज के नचिकेत ढाका ने बताया कि शूटिंग रेंज के ही खिलाड़ी बसंत तंवर ने चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया है।
0 टिप्पणियाँ