बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
नाबालिग को भगा कर ले गए युवक की हादसे में मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। पुलिस ने बताया है कि बहन को भगा ले जाने का बदला लेने के लिए परिजनों ने बाइक पर सवार आरोपी उसके भाई और एक नाबालिग को टक्कर मार दी। इसमें नाबालिग घायल हो गया और आरोपी और उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के भाई मुनीराम को डिटेन किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया है कि बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में सुजासर निवासी शिव सिंह, मनोज पुत्र प्रेम सिंह राजपुरोहित व उनके भांजे अंकुश (7) पुत्र सुमेर सिंह को पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे शिव सिंह और मनोज राजपुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका अभी पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दो दिन पहले हुई थी जमानत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने कहा- मनोज के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। उस पर एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप था। वह 2 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी बाइक को टक्कर जान बूझकर मारी गई है। ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
पहले हादसा माना
पुलिस ने इसे पहले सड़क हादसे के रूप में लिया था। बाद में परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों की हत्या की गई है। दरअसल, कुछ लोगों ने गांव से पिकअप गाड़ी को काफी स्पीड में जाते हुए देखा गया था। इसीलिए मौके पर भी ग्रामीण तुरंत पहुंच गए थे।
एक को किया डिटेन
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश का कहना है कि मामला गंभीर है। परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है। ऐसे में मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि इस मामले में अब तक नाबालिग के भाई मुनीराम को डिटेन किया गया है। पूछताछ की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ