जयपुर में कांग्रेस का नया मुख्यालय बनने जा रहा है। मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास नया मुख्यालय भवन बनेगा। कांग्रेस मुख्यालय बनाने के लिए 6000 वर्ग गज जमीन अलॉट की गई है। मुख्यालय की नींव रखने के साथ ही इसके कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। इसमें कुल 80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं से चंदे के रूप में आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल और व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष गिरिराज गर्ग ने बताया- मुख्यालय भवन के लिए किसी उद्योगपति से पैसा नहीं लिया जाएगा। हमारे नेता और कार्यकर्ता ही इसमें अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से सहयोग देंगे।
नए मुख्यालय भवन के बिल्डिंग प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करेगी नेताओं की कमेटी
कांग्रेस का नया मुख्यालय भवन सभी सुविधाओं से लैस होगा। करीब 80 करोड़ की लागत से यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी। मुख्यालय में अलग से पार्किंग होगी। कैफेटेरिया, लाइब्रेरी, मीटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीडिया रूम जैसी सुविधाएं होंगी। सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहे हैं। इसके लिए नेताओं की अलग से कमेटी बनाई गई है।
कांग्रेस के सभी संगठनों के दफ्तर नए मुख्यालय में होंगे
कांग्रेस के नए मुख्यालय में कांग्रेस के साथ यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल के मुख्यालय भी इसी नए भवन में होंगे। कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ, विभागों के दफ्तर एक जगह इसी मुख्यालय में होंगे।
हर जिले में खुद का ऑफिस बनाएगी कांग्रेस, धारीवाल कमेटी ने जगह तय की
कांग्रेस ने राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में कांग्रेस की प्रॉपर्टीज, जमीनों और दफ्तरों को स्ट्रीम लाइन करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। धारीवाल कमेटी ने हर जिले में कांग्रेस की जमीनों, दफ्तरों की मौजूदा हालत का ऑडिट कर रिपोर्ट तैयार की थी। जिन जिलों में कांग्रेस के दफ्तर किराए के भवनों में चलते हैं, वहां भी कांग्रेस खुद की जमीन लेकर नए ऑफिस बनाएगी। धारीवाल कमेटी ने इसके लिए जमीनें भी फाइनल की हैं। राजधानी से लेकर जिलों तक में खुद के दफ्तर बनाने के लिए जमीनें अलॉट की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ