सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में 67वीं 14 वर्षिय छात्र-छात्राएं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आवासन मंडल स्थित मोंटेसरी स्कूल प्रांगण में किया गया । उद्घाटन समारोह के दौरान शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भरतपुर राम खिलाड़ी बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम से जुड़े खेल प्रभारी तेजसिंह जाट ने बताया कि पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले भर से निजी व सरकारी विद्यालयों की करीब 60 टीमें भाग ले रही है । आज 10 सितंबर से 14 सितंबर तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती ,बास्केट बॉल ,हैंडबॉल ,जोड़ो एंव बेडमेंटिंग आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी । उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई ,इस दौरान स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
0 टिप्पणियाँ