जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
प्रियदर्शनी सोलर मिशन एंड वॉटर सेविंग्स संस्था की ओर से विद्याधर नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
संस्था की अध्यक्ष शशि गुप्ता के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में इस बार महिलाओं ने अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए शिविर में रक्तदान किया। शिविर में पहली बार 6 महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव संदीप शर्मा, विश्वकर्मा इंडस्ट्री एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लखन गोयल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेंद्र सिंह खेड़ी, झोटवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा गुरुजी, जिला कांग्रेस के वर्तमान महासचिव सुमित मिश्रा,बाबूलाल रुंडल,प्रकाश मित्तल,सुभाष मित्तल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ