हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के 105वें बलिदान दिवस पर जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा और अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में मेजर दलपत सिंह देवली को श्रद्धांजलि देने, अपनी एकता और संगठन शक्ति का परिचय देने के लिए समाज के लोग एकजुट हुए।
रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा- समाज को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। हम मांग करते हैं कि रावणा राजपूत समाज को एक ही नाम से जाना जाए। मेजर दलपत सिंह जी देवली ने तुर्की में हुए युद्ध में दुश्मनों के पसीने छुड़ा दिए थे, ऐसे समाज के वीर व्यक्ति के 105वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 23 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के साथ डाक टिकट जारी किया जाए। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भी समाज को मात्र दो टिकट दिए गए थे। इस बार हमारी मांग है कि समाज को संख्या बल के आधार पर कम से कम 5 टिकट दिए जाएं।
महासम्मेलन में वर्चुअली जुड़े लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी महासम्मेलन में वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा- समाज के गौरव मेजर दलपत सिंह देवली ने आज ही के दिन अपना बलिदान दिया था। जिस वक्त युद्ध में आधुनिक हथियार नहीं होते थे, उस वक्त मेजर साहब ने राजस्थान की माटी का शौर्य विश्व पटेल पर रखा था।
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन वर्चुअल रूप से अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में जुड़े और समाज को संबोधित किया। साथ ही मेजर दलपत सिंह जी देवली को श्रद्धांजलि अर्पित की।
चुनावी साल में समाज को संगठित रहने का आह्वान
राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने समाज में शिक्षा, संगठन और नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए चुनावी साल में समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से बचना चाहिए और हर तरीके से समाज के नाम को हमेशा ऊंचा रखने के लिए अच्छे से अच्छा करने पर विचार करना चाहिए। समाज अलग-अलग कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए हमेशा से अग्रणी रहा है। जो छात्र-छात्राएं प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, उनको समाज की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
महासम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से बड़ी संख्या में समाज के लोग विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचे। सम्मेलन को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, आसींद विद्यायक जब्बर सिंह सांखला, समाजसेवी रणजीत सिंह गेंदिया, महिला प्रदेश अध्यक्ष ममता कंवर राठौड़, युवा अध्यक्ष श्याम सिंह खोड़, नागौर अध्यक्ष रणवीर सिंह बिरलोका, जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष राम सिंह चाड़ी, जालोर जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
समाज की ये प्रमुख मांगें
- रावणा राजपूत सहित ओबीसी की अति पिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण दिया जाए।
- रावणा राजपूत जाति के साथ जुड़े अन्य नामों को हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में एक नाम किया जाए।
- हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के शौर्य को विस्तृत रूप से राजस्थान बोर्ड और एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
- आगामी विधानसभा चुनावों के टिकट वितरण में सभी राजनीतिक दलों की ओर से रावणा राजपूत समाज को संख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जाए।
- आनंदपाल सिंह सांवराद के एनकाउंटर की सीबीआई जांच में समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए।
- देश व राज्य में जातिगत जनगणना करवाई जाए।
- हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी देवली के नाम से उनके पैतृक गांव देवली में पैनोरमा बनाया जाए।
- 23 सितंबर को मेजर दलपत सिंह जी देवली की स्मृति में डाक टिकट जारी किया जाए।
- राजस्थान राज्य मेजर दलपत सिंह (हाइफा स्मृति) कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की नियुक्तियां शीघ्र की जाए ।
0 टिप्पणियाँ