चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौडगढ़ व्यापार महासंघ संस्थान के अध्यक्ष सुनिल जागेटिया द्वारा आज 45 सदस्यों की कार्यकारिणी बनायी गयी। जिसमें संगठन संरक्षक सुरेश कुमार श्रीश्रीमाल, ओमप्रकाश लढ्ढा, विनोद मलकानी, नन्दलाल बिलोची, अनिल सेठिया, उपाध्यक्ष- किरण डांगी, छोटूसिंह शेखावत, प्रहलाद पटवा, लोकेन्द्र भडकत्या, देवेन्द्र मोदी , दिनेश हेडा, एवन्त मेहता, गोविन्द पटवा, कमलेश ईनाणी, महासचिव राजकुमार बज, संयोजक-राजेश विराणी, सचिव-प्रतीक बोहरा, कोषाध्यक्ष- सुनिल कोठारी, सहकोषाध्यक्ष- विनित भडकत्या, सहसचिव विशाल सरूपरिया, अजय साहु, आकाश नाहर, प्रमोद काबरा, कमलेश सिंघवी, संगठन सचिव ़ऋषभ डांगी, अंकित पगारिया, मोहम्मद रफीक नागौरी, नरोत्तम हेडा, रतन गोयल, विवेक अग्रवाल, देवराज साहु , नवीन मुंदडा, संजय जैन, प्रहलाद प्रजापत, मुकेश मुंदडा, रितेश जैन, प्रचार-प्रसार सचिव-अभिषेक लोढा, मोहित कच्छाला, रवि कोठारी, मनीष बांगड, राजेन्द्र पटवारी, सांस्कृतिक सचिव पीयुष जैन, रमेश सिंघवी, मुकेश जाट, आदि को कार्यकारिणी मे सम्मिलित किया गया।
व्यापार महासंघ मे सम्मिलित किराणा , कपडा, रेडीमेड, सेनेटी, हार्डवेयर, इलेक्की बर्तन, कार्ड प्रिंटर , ऑटो पार्ट्स, मिष्ठान भण्डार, शूज, ऑटो मोबाईल्स, कार्ड डेकोर, श्रृंगार, मनीहारी, कम्प्यूटर, टायर ट्यूब, प्लास्टिक, क्रॉकरी, पम्प मोर्टर्स , स्टेशनरी, खाद बीज, पेन्ह, माईक, लाईट, मेडिकल, फोटोकोपी, कलर लेब, व्व्यारासंघसहित 50 व्यापारिक संस्ठन इस महासंघ मे सम्मीतीत हुए है।
आज प्रथम कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । सभी सदस्यो का स्वागत माला एवं उपरना पहना कर किया गया एवं सभी पत्रकार बन्धुओ का भी स्वागत किया गया।
बैठक मे व्यापारिक एकता , स्थानीय व्यापार को बढावा देना, व्यापार को लघु उद्योग से जोडना, समस्त व्यापारिक संगठनों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान महासंघ द्वारा करना , छोटे व्यापारियेां की सुरक्षा पर जोर, व्यापारियों के लिए व्यापार कोष की स्थापना राज्य स्तर पर करने , व्यापारियों को टैक्स व ब्याजदरो के छूट, व्यापार विस्तार एवं टैक्स जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन करना एवं सामाजिक एवं सांस्कृति गतिविधियों मे महासंघ की सक्रिय भागीदार सहित कई बिन्दुओ पर विचार सुनिल जागेटिया , किरण कुमार डांगी, छोटूसिंह शेखावत, प्रहलाद पटवा, रिषभ डांगी, प्रमोद काबरा, राजकुमार बज, मनीष बांगड, लोकेन्द्र भडकत्या आदि सदस्यो ने महासंघ को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार रखे।
व्यापार महासंघ संस्थान द्वारा आज कार्यकारिणी के सभी सदस्यो द्वारा 5 लाख 21 हजार रूपये की राशि इक्कठी करके फन्ड की स्थापना की गयी।
15-20 दिन बाद राज्य स्तर के महासंघ के पदाधिकारीयों को बुलाकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ