अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया कि 2019-20 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार जयपुर निवासी गोविंद माथुर की काव्यकृति मुड़कर देखता है जीवन, 2020-21 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार जयपुर निवासी डॉ. आरडी सैनी की गद्य कृति प्रिय ओलिव और 2021-22 का सर्वोच्च मीरा पुरस्कार जोधपुर निवासी डॉ. पद्मजा शर्मा को कृति मोबाइल, पिक और हॉस्टल के लिए प्रदान किया जाएगा।
तीन-तीन साहित्यकारों को 31-31 हजार का रांगेय राघव पुरस्कार, सुधींद्र पुरस्कार, देवीलाल सामर पुरस्कार, कन्हैयालाल सहल पुरस्कार और शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार दिए जाएंगे। 21 हजार का सुमनेश जोशी पुरस्कार भी तीन साहित्यकारों को दिया जाएगा। समारोह मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक डॉ. कुमार प्रशांत, अध्यक्षता अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण, साहित्यकार डॉ. लीलाधर मंडलोई आदि की मौजूदगी में होगा।
प्रांत के साहित्य को प्रोत्साहित, सम्मानित और संवर्धित करने के लिए सरकार ने तीन साल के इन बकाया पुरस्कारों को देने की स्वीकृति प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ