बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसील को बीकानेर में ही रखने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को 51 दिन पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 सितंबर को बीकानेर आएंगे। इसे देखते हुए दोनों ही तहसीलों के बाशिंदों ने आंदोलन तेज करते हुए बुधवार को बंद का आह्वान किया है। इधर बीकानेर में भी आंदोलन के समर्थन में दोपहर तक मंडी बंद रखने और जिंसों की बोली नहीं लगाने का ऐलान िकया है। लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री चुनाव आचार संहिता से पहले दोनों तहसील बीकानेर में ही रखने का तोहफा दे सकते हैं।
खाजूवाला बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को उपखंड कार्यालय के सामने 51वें दिन भी धरना जारी रहा। खाजूवाला के सयुंक्त व्यापार मंडल ने आंदोलन को समर्थन देते हुए बुधवार को बाजार बंद रखने का आह्वान किया है। अनाज मंडियों में भी जिंसों की बोली भी नहीं होगी। उपखंड कार्यालय के सामने ही धरनास्थल पर आम सभा होगी। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। तहसीलदार हरदीप सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर खाजूवाला को अनूपगढ़ जिले की जगह बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग की गई।
0 टिप्पणियाँ