जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य सरकार आचार संहिता लगने से पहले लगातार फील्ड में अधिकारियों की तैनाती कर रही है। इसी कड़ी में लगातार आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं।

सरकार ने बुधवार देर रात एक बार फिर प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक विभाग ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को तुरंत नई जगह पर जॉइनिंग करने के लिए कहा है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
आरएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए सरकार ने कई विभागों के विभागाध्यक्ष बदल दिए। प्रदेश में 7 एसडीएम, 5 सहायक कलेक्टर और 1 अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी बदला गया हैं।

नामपद
राम नारायण बड़गुर्जरकार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
अल्का मीणाअतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग
रामरतन सौंकरियाडीआईजी, पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर-वृत
नितेन्द्र पाल सिंहउपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर
सुभाष चंद्र शर्मा प्रथमअतिरिक्त निदेशक, निशक्तजन, जयपुर
नरेन्द्र चौधरीप्रबंधक सतर्कता, खाद्य विभाग
हरफूल पंकज

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर

संजू पारीकएसडीएम, बदनौर
सुशीला वर्माउप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग गंगानगर
सुमन मीणाएसडीएम, बौंली
प्रियंका तलानियाएडीएम, अनूपगढ़
विष्णु गोयल प्रथमप्रबंधक कार्मिक, खाद्य विभाग
निधि सिंहसहायक कलेक्टर, बूंदी
शिप्रा शर्माएसडीएम, वजीरपुर
संघमित्रा बरडियाएसडीएम, बारां
सविना विश्नोईआयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर
निधि नारनोलियासहायक कलेक्टर, बानसूर
रजनी माधीवालएसडीएम, भिनाय
मोनिका जाखड़सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) अजमेर
सुप्रियासहायक कलेक्टर (मुख्यालय) टोंक
प्रियंका विश्नोईसहायक कलेक्टर, जोधपुर
वीरेन्द्र सिंह द्वितीयएसडीएम, सेड़वा
नीतू करोलएसडीएम, मंडावर