आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में शुक्रवार को कक्षावार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 90 छात्राओं ने भाग लिया। इन छात्राओं में से कक्षावार तीन छात्राओं का चयन किया जाएगा। द्वितीय चरण मे महाविद्यालय स्तर पर 2 सितम्बर 2023 को चयनित छात्राओं के मध्य पुनः निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राजस्थान मिशन 2030 संवाद कार्यक्रम में 31 अगस्त 2023 को महाविद्यालय की एनसीसी, एनएसएस व रेंजरिंग की छात्राओं ने भाग लिया। संवाद कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थान को देश के अग्रणी राज्य में लाने हेतु उच्च शिक्षा से संबंधित सुझाव दिए। कार्यक्रम में रेंजेरिंग, एनएसएस, डॉ. नवनीत वर्मा, श्रीमती शालिनी आल्हा, डॉ. अलका व श्रीमती राजविंदर कौर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ