जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के 13वें संस्करण का आयोजन 5 से 7 मई 2024 को सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जाएगा। गुरुवार को प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के 13 वें संस्करण का पोस्टर का विमोचन किया। पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा सहित फिक्की की टूरिज्म एवं कल्चरल कमेटी के अध्यक्ष दीपक देवा, फिक्की राजस्थान स्टेट कौंसिल के अध्यक्ष रणधीर विक्रम सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस वर्ष अप्रेल माह में आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी 2023) के 12वें संस्करण में 56 देशों के कुल 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) ने विदेशी खरीदारों के रूप में भाग लिया था और इस दौरान 11000 पूर्व-निर्धारित ( बी2बी) बैठकें आयोजित की गईं थी।
0 टिप्पणियाँ