जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के चलते दिल्ली सरकार में अलग-अलग रूट से प्रवेश करने वाली बसों की एंट्री पर रोक लगा दी है। इस कारण जयपुर से दिल्ली जाने वाली बसें आज रात से 10 सितम्बर तक दिल्ली के बजाए गुरूग्राम तक जाएगी।
राजस्थान रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की जयपुर-दिल्ली रूट पर रोजाना 40 से ज्यादा बसें चलाई जाती है, जिसमें साधारण और एसी बसें दोनों शामिल है। ये बसें अब जयपुर में न जाकर गुरूग्राम तक ही जाएगी। वहीं दिल्ली से आगे जाने वाली बसें जो हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के दूसरे शहरों में जाती है वह बसें गुरूग्राम से डायवर्ट करके चलाई जाएगी।
10 सितम्बर तक बंद रहेगी एंट्री
जी-20 समिट के कारण दिल्ली सरकार ने बसों की एंट्री 10 सितम्बर रात 12 बजे तक बंद कर रखी है। इसी तरह भरतपुर रूट से जाने वाली बसें भी वल्लभगढ़ आश्रमचौक तक ही चलेगी। इसे देखते हुए मेट्रो ट्रेनों का संचालन दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर को सुबह 6 बजे के बजाए 4 बजे से किया जाएगा।
150 से ज्यादा प्राइवेट बसें चलती है
प्राइवेट बसों की स्थिति देखे तो जयपुर से दिल्ली के लिए हर 10 मिनट में एक बस संचालित होती है। पूरे दिन में 150 से ज्यादा प्राइवेट बसें जयपुर से दिल्ली के लिए चलती है। रात में सबसे ज्यादा बसों का संचालन होता है। ऐसे में इन बसों को भी गुरूग्राम तक ही जाने दिया जाएगा। दिल्ली से आगे जाने वाली बसों को गुरूग्राम से डायवर्ट किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ