सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा । साथ ही कलेक्ट्रेट के समक्ष कार्यक्रताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया । विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रताओं ने ज्ञापन के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रताओं ने बताया कि सवाई माधोपुर राजस्थान में आपसी सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है । लेकिन विशेष समाज के कुछ लोगों द्वारा सामाजिक सौहार्द एंव शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का षडयंत्र रचा जा रहे है । इन लोगो को राजनीतिक शरण भी मिली हुई है । जिसका फायदा उठाकर कुछ लोगो द्वारा आये दिन अवैधानिक गतिविधियां की जा रही है । विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रताओं ने बताया की विगत दिनों हरियाणा में हुई घटना को लेकर बजरंग दल द्वारा सवाई माधोपुर में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया । लेकिन समाज विशेष के कुछ लोगो के दबाव में आकर पुलिस द्वारा बजरंग दल के कार्यक्रताओं को बेवजह ही परेशान किया जा रहा है । साथ ही समुदाय विशेष के लोगो द्वारा बजरंग दल के कार्यक्रताओं को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है । साथ ही आगामी 07 अगस्त को निकाली जाने वाली कावड यात्रा को नही निकालने की धमकी दी जा रही है । समुदाय विशेष के नेताओं द्वारा कावड़ यात्रा को रोकने के लिये प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है । विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रताओं ने सामाजिक सौहार्द एंव शांति व्यवस्था बिगड़ने वाले लोगो पर निष्पक्ष कार्यवाही करने एवं माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को पाबंद करने की मांग की है । ज्ञापन देने के दौरान कार्यक्रताओं ने कलेक्ट्रेट के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।