जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राइट टू एजुकेशन (RTE) के तहत जरूरतमंद बच्चों को एडमिशन नहीं देने पर शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने की तैयारी कर रहा है। बुधवार को जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने 24 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के निदेशक कानाराम को भेजा है। इस पर अंतिम स्वीकृति मिलने के साथ ही जयपुर के 24 बड़े प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है।

जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार हंस ने बताया- सरकारी नियमों के तहत प्राइवेट स्कूल आरटीई में एडमिशन नहीं दे रहे। स्कूलों में 25% सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन दिया जाना प्रस्तावित है। जयपुर के 24 प्राइवेट स्कूल इन नियमों की अवहेलना कर रहे थे। इसको लेकर शिक्षा विभाग कई बार इन्हें रिमाइंडर लेटर भी भेज चुका था। इसके बावजूद इनमें से किसी भी स्कूल ने शिक्षा विभाग के आदेश को नहीं माना। न ही वाॅर्निंग लेटर का जवाब दिया।

इसके बाद अब इन पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल हमने जयपुर जिले के 24 प्राइवेट स्कूलों की लिस्ट तैयार कर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेजी है। जहां से स्वीकृति मिलते ही इन सभी स्कूलों की मान्यता रद्द हो जाएगी।

इन स्कूलों के नाम शामिल

मांकस्कूललोकेशन
1भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूलकेएम मुंशी मार्ग
2जयपुर स्कूलविद्याधर नगर
3रुक्मणी बिरला मॉडर्न हाई स्कूलगोपालपुरा बाइपास
4सेंट्रल एकेडमीमहावीर नगर
5वॉरेन एकेडमीमहेश नगर
6संस्कार स्कूलझोटवाड़ा
7मॉडर्न पब्लिक स्कूलमानसरोवर
8वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूलहाथोज
9ब्राइटलैंड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलवैशाली नगर
10सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूलदुर्गापुरा
11टैगोर इंटरनेशनल स्कूलमानसरोवर
12श्री माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूलतिलक नगर
13नीरजा मोदी स्कूलमानसरोवर
14सीडलिंग पब्लिक स्कूलजवाहर नगर
15कपिल ज्ञानपीठमानसरोवर
16महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूलजगतपुरा
17महाराजा सवाई मानसिंह स्कूलसवाई मानसिंह रोड
18सेंट एडमंड्स काॅन्वेंट स्कूलमालवीय नगर
19कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूलमानसरोवर
20ज्ञान विहार स्कूलमालवीय नगर
21

द पैलेस स्कूल

जलेबी चौक
22डिफेंस पब्लिक स्कूलवैशाली नगर
23भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम स्कूलप्रताप नगर, सांगानेर
24वर्धमान इंटरनेशनल स्कूलमानसरोवर