अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान लोक सेवा आयोग में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने आयोग के सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व आयोग कार्मिकों द्वारा सदस्य डॉ. संगीता आर्य, जसवंत सिंह राठी, डॉ. मंजू शर्मा एवं आयोग सचिव रामनिवास मेहता, मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता तथा विशेषाधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी का साफा पहनाकर एवं बुके भेंट कर अभिनंदन किया गया।

समारोह में सिस्टम एनालिस्ट विनोद कुमार ठाडा, चीफ अकाउंट ऑफिसर रेखा कुमारी, सहायक सचिव संजय कुमार गुप्ता, महेश व्यास, अनुभाग अधिकारी रूचिका माथुर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी विभा जोहिया, लिपिक ग्रेड प्रथम प्रवीण कुमार रत्नावत, मनोज बैन्दा, परमेश्वर कुमार सैनी, राहुल कुमार शर्मा, पूजा विश्नोई, पारस धौलीवाल, कुमारी एकता, सहायक कर्मचारी कैलाश नाथ शर्मा तथा लक्ष्मण भाटी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन अनुभाग अधिकारी दिनेश सिंगोदिया द्वारा किया गया।