बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस शनिवार की शाम जोधपुर में थीं। रविवार शाम राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) का उद्घाटन समारोह होगा। समारोह में जैकलीन परफॉर्म करेंगी। करीब 7 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए जैकलीन ने शनिवार रात बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में 2 घंटे तक रिहर्सल की। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड सांग्स पर डांस परफॉर्मेंस देंगी। इसके लिए उन्होंने डांस ग्रुप के साथ प्रैक्टिस की और फोटो शूट भी कराए। जैकलीन ने स्टेडियम में अलग-अलग पोज देकर फोटो शूट करवाया।
जैकलीन शनिवार दोपहर हवाई यात्रा कर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। शनिवार रात 8 बजे उन्होंने स्टेडियम पहुंच कर प्रैक्टिस की। इस दौरान जैकलीन के फैन भी स्टेडियम में पहुंचे और जैकलीन के साथ फोटो खिंचवाई। जैकलीन ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। उन्होंने कई बच्चों से बात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई व ऑटोग्राफ दिए।
शाम को आरपीएल मैच का इनोग्रेशन होगा इस आयोजन में जैकलीन डांस परफार्मेंस देगी। साथ ही बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर भी परफॉर्म करेंगी। जैकलीन की स्टेडियम में एंट्री के ओपन कार में होगी। इस कार में वह पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाएंगी। और दर्शकों को चीयर करेंगी। स्टेडियम का राउंड लगाने के बाद वह स्टेज पर पहुंचेंगी। आतिशबाजी बॉलीवुड सांग के साथ धमाकेदार प्रस्तुति देकर आरपीएल की इनोग्रेशन को यादगार बनाएंगी।
जैकलीन फर्नांडीस बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। अपनी फेमस फिल्म स्टार को नजदीक से देखने के लिए बच्चों में काफी क्रेज रहा। बच्चे शाम से ही स्टेडियम में जुटे थे और जैकलीन के आने का इंतजार कर रहे थे। जैकलीन बच्चों से मिली और उनके साथ जमकर फोटो शूट कराया। जैकलीन से मिलकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
इन गीतों पर देंगी परफोर्मेंस
जैकलीन अपनी परफाॅर्मेंस का आगाज बॉलीवुड सॉन्ग आ... जरा करीब से..जो पल मिले नसीब से...., सिंगर बादशाह के एलबम गेंदा फूल का सांग लोम्बा लोम्बा चूल......,सॉन्ग के साथ 6 मिनट तक परफॉर्म करेंगी। लास्ट मिनट में फास्ट बीट पर काउंटिंग, 5..4..3..2..1.. के साथ धमाकेदार प्रस्तुति देंगी। इसके अलावा मेनू प्यार न मिले, लत लग गई , पागल सा है प्यार मेरा , अल्लाह दुहाई है... इन गीतों पर जबरदस्त प्रस्तुति देंगी।
जैकलीन ने शनिवार रात इन्हीं सभी गीतों पर करीब 2 घंटे रिहर्सल किया। साथ ही बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में सनसिटी मार्क के साथ फोटोग्राफर दीक्षित परिहार से फोटो शूट करवाया। उसके कैमरे में अपनी फोटो को देख कर कुछ फोटोज़ सिलेक्ट भी की।
0 टिप्पणियाँ